महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने की डबरा क्षेत्र में संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा

ग्वालियर | डबरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी की अध्यक्षता में रेस्ट हाउस डबरा में गुरूवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष श्री मोहन सिंह राठौर, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, डीएफओ श्री अभिनव पल्ल्व, एडीएम श्री टी एन सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी डबरा श्री आर के पाण्डेय, जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता श्री कोरी सहित स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस आदि विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने डबरा विधानसभा क्षेत्र में विभागवार संचालित विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण हों। उन्होंने लदेरा डैम का विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजने के निर्देश देते हुए कहा कि इस डैम के पूर्ण हो जाने से क्षेत्र के लोगों को निस्तारी कार्य हेतु जहां पानी मिलेगा, वहीं इससे जल स्तर में भी वृद्धि होगी।
    श्रीमती इमरती देवी ने जल संसाधन विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्वालियर स्टेट टाईम के जो भी तालाब एवं जल संरचनाएं बनी हुई हैं उन संरचनाओं पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर उनके जीर्णोद्धार एवं मरम्मत का कार्य भी किया जाये। उन्होंने हरसी से पिछोर तक की नहर के मरम्मत कार्य के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी 21 मार्च को साबरमाता गांव में ग्रामीणों के साथ नहरों की मरम्मत एवं जल संरचनाओं के संबंध में बैठक आयोजित की जायेगी। उन्होंने कहा कि बेरू नहर के पास सकरी पुलिया होने के कारण दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। अत: चौड़ीकरण करने के भी निर्देश दिए।