ग्वालियर। गिरवाई थाना क्षेत्र के सिंकन्दर कंपू में एक सूने घर के ताले चटकाकर चोर नगदी,जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। वारदात का पता चलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
गिरवाई थाना पुलिस ने बताया कि गड्ढा वाला मोहल्ला निवासी दीपेश लखेरा पुत्र अनुराग लखेरा व्यवसायी है और अभी उसकी मेले में दुकान है। बीती रात वह तथा परिजन मेले मंे थे और घर के ताले चटकाकर चोर अलमारी से 70 हजार रूपये,जेवर और अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गये। वारदात का पता उस समय लगा जब पड़ोसियों ने उनके घर के ताले टूटे देखे,इसकी खबर मकान मालिक को दी। खबर लगते ही दीपेश घर पहुंचा और इसकी जानकारी पुलिस को दीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया।