देश का पहले अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव जबलपुर में
देश का पहले अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव जबलपुर मे, कमलनाथ सरकार जुटी तैयारी में!

" alt="" aria-hidden="true" />


जबलपुर।प्रदेश के आध्यात्म विभाग द्वारा जबलपुर में 11 से 13 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. जबलपुर में आचार्य रजनीश ने अपने जीवन के 21 बरस गुजारे थे. इस वजह से जबलपुर को सिटी ऑफ ओशो भी कहा जाता है. प्रदेश की कमलनाथ सरकार शहर में पहले अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव का आयोजन कर जबलपुर को देश-दुनिया में पहचान दिलाने के प्रयास में जुटी है.


3 दिनों का महोत्सव
जीवन के हर उतार-चढ़ाव और हर दौर में अनंत रहकर अपने शब्दों, तर्कों को क्रांति तक ले जाने वाले आचार्य रजनीश यानी ओशो किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनके बारे में सबकी राय अलग-अलग है. अपने तर्कों से दकियानूसी समाज की जड़ें हिला देने वाले ओशो पूरी दुनिया में पढ़े और सुने जाते हैं. लेकिन भारत में इससे पहले उनके दर्शन और आध्यात्म के प्रसार के लिए इस तरह का आयोजन करने के बारे में नहीं सोचा गया था. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने यह पहल की है. 11 दिसंबर को ओशो के जन्मदिवस के मौके पर प्रदेश का आध्यात्म विभाग जबलपुर में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ओशो महोत्सव आयोजित करने जा रहा है. 11 से 13 दिसंबर तक चलने वाले इस अंतराष्ट्रीय महोत्सव ने देश के अलावा दुनियाभर से ओशो के अनुयायी जबलपुर पहुंचेंगे, जहां ओशो के व्यक्तित्व, उनके कृतित्व और आध्यात्मिक दर्शन का महाकुंभ सजेगा.